Jan 24, 2025

Priyanka Yadav

चौड़ी छाती, हाथ में रुद्राक्ष और... अब महाकुंभ से वायरल हुए 'मस्कुलर बाबा', जानें कौन हैं ये


महाकुंभ में इन दिनों एक अनोखे संत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है जो इंटरनेट पर 'मस्कुलर बाबा' के नाम से छाए हुए हैं।

Source: x


'मस्कुलर बाबा' मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं और उनका कद 7 फीट है। वहीं लोग बाबा की चौड़ी छाती और मसल्स के कायल हो गए हैं।

Source: x


सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स 'मस्कुलर बाबा' को भगवान परशुराम का अवतार बता रहे हैं तो कुछ उनकी बॉडी की तारीफ कर रहे हैं।

Source: x


'मस्कुलर बाबा' ने भगवा वस्त्र, हाथ और गले में रुद्राक्ष और माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ है। उनका ये लुक देखने लायक है।

Source: x


'मस्कुलर बाबा' का असल नाम श्री गिरी है। वह 30 साल पहले सनातन धर्म अपना चुके हैं।

Source: x


'मस्कुलर बाबा' उर्फ श्री गिरी नेपाल में रहते हैं और 30 सालों से सनातन धर्म की निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं।

Source: x


IITian बाबा, कांटे वाले बाबा, सबसे सुंदर साध्वी के बाद अब 'मस्कुलर बाबा' इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं।

Source: x