Mar 20, 2025

Sakshi Bansal

धनश्री से तलाक होने से पहले रूमर्ड GF महवश संग स्पॉट हुए चहल, तेज हुईं अटकलें


चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज

स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में फैसला आएगा। 

Source: X


चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी लेकिन बीते लगभग दो सालों से उनके बीच अनबन चल रही थी। 

Source: X


चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज

खबरों की माने तो, चहल और धनश्री पिछले डेढ़ सालों से अलग रह रहे थे। कई महीनों से उनकी सेपरेशन की खबरें आ रही थीं जिसपर अब मुहर लगी है। 

Source: X


चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स

इस बीच, चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि इन दिनों दोनों कुछ ज्यादा ही समय साथ में बिता रहे हैं। 

Source: RJ Mahvash/Instagram


चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स

चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स तबसे उड़ने शुरू हुए हैं जबसे दोनों को साथ में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच एंजॉय करते देखा गया है।

Source: X


चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स

महवश ने चहल के साथ दुबई के स्टेडियम से कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। इसके अलावा भी दोनों को कई बार साथ में हैंगआउट करते देखा गया है।

Source: X


चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स

अब चहल के तलाक से पहले भी उन्हें महवश के साथ फिर से स्पॉट किया गया है। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फोन चलाते नजर आ रहे हैं।

Source: X


चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स

ऐसे में चहल और महवश की डेटिंग की अटकलों को और हवा मिल गई है। हालांकि, दोनों में से अभी तक किसी ने इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है। 

Source: Instagram


चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज

इस बीच, एलिमनी को लेकर भी डिटेल्स सामने आई हैं। क्रिकेटर को कथित तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ देने होंगे जिसमें से वो 2.37 करोड़ दे चुके हैं।  

Source: X


चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज

खबरों की माने तो, चहल और धनश्री ने शादी बचाने के लिए 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से भी इंकार कर दिया है। 

Source: X