Apr 13, 2025

Sakshi Bansal

शोबिज में आएगी प्रियंका-निक की 3 साल की बेटी? सिंगर बोले- सोचकर ही डर लगता है


प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बोलबाला है। उनके पति निक जोनस भी एक मशहूर अमेरिकी सिंगर-एक्टर हैं। 

Source: Instagram


ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या निक-प्रियंका की तरह ही उनकी बेटी मालती भी ग्लैमर की दुनिया में कदम रखेंगी। 

Source: Instagram


निक जोनस हाल ही में ‘द केली क्लार्कसन’ शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने खुलासा किया कि वो और प्रियंका अपनी बेटी के करियर को लेकर चर्चा करते हैं। 

Source: Priyanka Chopra-Nick Jonas


निक ने कहा- 'हमने इस बारे में काफी बात की है। ये उसका फैसला होगा। हमारी बेटी तीन साल की है और उसे गाना काफी पसंद है'।  

Source: Instagram


निक जोनस ने कहा कि उन्होंने और प्रियंका ने अपने करियर में काफी चीजों का सामना किया है और वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी भी यही फेस करे।  

Source: Instagram


सिंगर ने कहा कि पैरेंट्स होने के नाते वो ये सब चीजें सोचकर डर जाते हैं। वो अपनी बच्ची को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। वो अपने पैरेंट्स की तरह चीजें बैलेंस करना चाहते हैं।  

Source: Varinder Chawla