Sakshi Bansal

Neelam Upadhyaya: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी? साउथ की फिल्मों में दिखाया दम

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं। उनके लाडले भाई सिद्धार्थ चोपड़ा घोड़ी चढ़ने वाले हैं। वो साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी करेंगे।

Source: @neelamupadhyaya

सिद्धार्थ चोपड़ा खुद पेशे से एक प्रोड्यूसर हैं। दो बार सगाई टूटने के बाद आखिरकार वो सात फेरे लेने वाले हैं। पिछले साल अगस्त में कपल की हस्ताक्षर सेरेमनी हुई थी।

Source: @neelamupadhyaya

फैंस जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर प्रियंका की होने वाली भाभी हैं कौन। नीलम भी एक एक्ट्रेस हैं जो तमिल-तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उन्हें सबसे पहले एमटीवी के स्टाइल चेक के जरिए फेम मिला था।

Source: @neelamupadhyaya

इसके बाद नीलम के पास ऑफर्स की लाइन लग गई। उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मिस्टर 7’ से एक्टिंग डेब्यू किया जो 2012 में रिलीज हुई थी। फिर वह एक्शन फिल्म ‘3डी’ में नजर आईं जो 2013 में आई थी।

Source: @neelamupadhyaya

उसी साल, नीलम ने ‘उन्नोडु ओरु नाल’ के साथ तमिल डेब्यू भी किया। वो 2015 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी काम कर चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें 2018 में फिल्म ‘तमाशा’ (तेलुगु) में देखा गया था।

Source: @neelamupadhyaya

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय का रिलेशनशिप सबसे पहले 2019 में सुर्खियों में आया था जब दोनों एक साथ अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी समारोह में पहुंचे। उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी।

Source: @neelamupadhyaya

पिछले साल अप्रैल में नीलम उपाध्याय ने अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब कपल जल्द शादी करने वाला है।

Source: @neelamupadhyaya

Next Story