Apr 07, 2025
Ruchi Mehraइंडियन आइडल 15 की विनर बनीं मानसी
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 को अपना विजेता मिल चुका है। रविवार को हुए फाइनल में मानसी घोष ने सबको पछाड़कर ये खिताब जीता।
Source: Instagram
मिला 25 लाख का कैश प्राइज
इंडियन आइडल 15 जीतने पर मानसी को 25 लाख प्राइज मनी और चमचमाती गाड़ी भी मिली है। सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराकर उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की।
Source: Instagram
24 साल की मानसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं। छोटी उम्र से ही सिंगिंग की उन्हें शौकीन रही हैं। उन्होंने इंग्लिश में अपना ग्रेजुएशन किया।
Source: Instagram
इंडियन आइडल 15 से पहले भी मानसी एक रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 3' की फर्स्ट रनरअप रही थीं।
Source: Instagram
सिंगिंग के साथ मानसी को डांस का भी शौक है। उन्होंने डांस क्लास भी की है। हालांकि बाद में उन्होंने सिंगिंगि पर पूरा फोकस करने का फैसला किया।
Source: Instagram
ट्रॉफी जीतने से पहले बॉलीवुड में डेब्यू
मानसी बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना ललित पंडित की अपकमिंग मूवी ‘मन्नू क्या करोगे’ के लिए गाया है।
Source: Instagram
खास बात ये है कि ये गाना उन्होंने मशहूर सिंगर शान के साथ गाया है। इतना ही नहीं मानसी जल्द ही बादशाह के साथ भी एक म्यूजिक प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं।
Source: Instagram