Feb 19, 2025
Sakshi BansalSource: X
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म ने केवल 5 दिनों में भारत में 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Source: Instagram
फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंक दी। उनके परफॉर्मेंस को जमकर सराहा जा रहा है। उन्होंने फिल्म में एक डायलॉग के जरिए छावा का मतलब बताया है।
Source: X
वो डायलॉग है- 'छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा'। यानि छावा का मतलब होता है शेर का बच्चा। शिवाजी अपने बेटे संभाजी को प्यार से छावा कहकर बुलाते थे।
Source: Varinder Chawla
फिल्म में एक और डायलॉग होता है जो है- "शेर खत्म हो गया लेकिन जंगल में छावा अभी घूम रहा है। फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती अगर मराठा साम्राज्य की ओर देखने की जुर्रत की"।
Source: X
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कोविड में मराठी लेखक शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा पढ़ी थी जहां से उन्हें ये फिल्म बनाने का विचार आया। ये भी इस फिल्म का टाइटल छावा रखने की एक वजह बताई जाती है।
Source: instagram
फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है जबकि रश्मिका को महारानी येसूबाई के रोल में देखा जा सकता है। फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार करने वाली है।
Source: X