Mar 20, 2025
Ruchi Mehra99 रुपये में देखें फिल्में
सिनेमालवर्स के लिए 99 रुपये में टिकट देखने का शानदार मौका आया है। खास दिन पर सिनेमाघरों में लगी फिल्में केवल 99 रुपये में देखी जा सकती है।
Source: Freepik
छावा और द डिप्लोमैट देखने का मौका
थिएटर्स में विक्की कौशल की 'छावा' तो कई दिनों से धूम मची हुई है। जॉन अब्राहम की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म The Diplomat ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी।
Source: Instagram
आया ये शानदार ऑफर
इस फिल्मी फ्राइडे यानी 21 मार्च को कुछ सिनेमाघरों में ये दोनों ही फिल्में सिर्फ 99 रुपये में देखी जा सकती है।
Source: Republic
सब थिएटर्स के लिए नहीं है ऑफर
ऑफर के मुताबिक आप 21 मार्च को छावा और द डिप्लोमैट फिल्म को सिनेमाघरों में केवल 99 रुपये देख सकते हैं। जान लें कि सभी थिएटर्स के लिए नहीं है।
Source: Instagram
ऐसे लगाएं ऑफर के बारे में पता
99 रुपये में टिकट वाला ऑफर किन-किन थिएटर्स में है, इसके बारे में जानने के लिए आपको ऐप के जरिए पता लगाना होगा।
Source: Instagram
छावा की कमाई 570 पार
बात छावा की करें तो फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसकी धूम अब भी मची हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 570 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
Source: X
वर्ल्डवाइड 770 करोड़ कमाए
वहीं वर्ल्डवाइड छावा का कलेक्शन 770 करोड़ के पार चला गया। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में हैं।
Source: instagram
14 मार्च को रिलीज हुई है जॉन की फिल्म
The Diplomat पिछले हफ्ते 14 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। भारत में इसका कलेक्शन अबतक केवल 17 करोड़ ही हुआ है।
Source: X
वर्ल्डवाइड The Diplomat ने कमाए 25 करोड़
वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 25 करोड़ कमा लिए है। मेकर्स को उम्मीद होगी कि 99 रुपये वाले इस ऑफर से फिल्म के कलेक्शन में उछाल आए।
Source: X
सच्ची घटनाओं पर बनी है फिल्म
फिल्म उज्मा अहमद की रियल स्टोरी है, जो शादी के धोखे में पाकिस्तान में फंस जाती है। इसमें जॉन के साथ सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी हैं।
Source: IMDb