Jan 26, 2025

Sakshi Bansal

रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में लगी हैं ये धमाकेदार फिल्में


आज भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। ऐसे में थिएटर में लगी इन फिल्मों को देखकर आप आज का दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं।  

Source: Pexels


अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अपने रीलोडेड वर्जन के साथ रिलीज हो चुकी है। इसमें फैंस को 20 मिनट की बोनस फुटेज देखने को मिल रही है। लगभग दो महीने बाद भी फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है। 

Source: X


अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। देशभक्ति के थीम पर बनी ये फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Source: instagram


कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। ये फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक है जिसमें अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाया है। 

Source: kangana ranaut instagram


32 साल पुरानी जापानी-भारतीय एनीमे फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे देखने के लिए अच्छी-खासी संख्या में लोग जा रहे हैं। 

Source: IMDb


राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म में अजय देवगन ने कैमियो किया है। इसे दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। 

Source: IMDb


बैरी जेनकिंस की एडवेंचर एनिमेशन ड्रामा ‘मुफासा द लायन किंग’ भी फिलहाल थिएटर से हटी नहीं है। इसने भारत में अच्छा परफॉर्म किया है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है।  

Source: IMDb