Apr 13, 2024

Sakshi Bansal

विक्रांत मैसी की 12th Fail का धमाल, तोड़ डाला सनी देओल की Gadar का 23 साल पुराना रिकॉर्ड


विक्रांत मैसी की सुपरहिट फिल्म ‘12वीं फेल’ ने इतिहास रच दिया है। उसने थिएटर में 25 हफ्ते पूरे कर लिए हैं।

Source: IMDb


विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘12वीं फेल’ 27 अक्तूबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म अभी भी थिएटर में लगी हुई है।

Source: IMDb


कमाल की बात ये है कि OTT पर रिलीज होने के बाद भी लोग ‘12वीं फेल’ को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं।

Source: IMDb


IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की बायोपिक ‘12वीं फेल’ अब सिल्वर जुबली बनकर उभरी है। इसे थिएटर्स में लगे 25 हफ्ते पूरे हो चुके हैं।

Source: Varinder Chawla


सिल्वर जुबली बनने के बाद ‘12वीं फेल’ ने सनी देओल की ‘गदर’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 23 साल पहले सिल्वर जुबली बनी थी।

Source: X