Apr 03, 2024

Sakshi Bansal

Vijay Varma-Tamannaah Bhatia: मूवी डेट पर निकला कपल, पैपराजी को देखते ही करने लगा ब्लश


बॉलीवुड की नई जोड़ी विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को हाल ही में मूवी डेट पर जाते देखा गया।

Source: instagram


‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ काम करने वाले विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया लेट नाइट मूवी देखने के लिए गए थे।

Source: Varinder Chawla


तमन्ना और विजय को करीना कपूर, तब्बू और कृति की फिल्म 'क्रू' की स्क्रीनिंग अटेंड करते देखा गया।

Source: Varinder Chawla


तमन्ना भाटिया ने ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहने हुए थे। वहीं उनके बॉयफ्रेंड ने वाइट टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना था।

Source: Varinder Chawla


पैपराजी ने विजय और तमन्ना को देखते ही उन्हें भैया-भाभी कहना शुरू कर दिया। ये सुनकर कपल शर्माने लगा।

Source: Varinder Chawla