हैप्पी बर्थडे माय लव... विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना पर यूं लुटाया प्यार, PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर पतिदेव विक्की कौशल कैसे पीछे रह जाते? उन्होंने भी पत्नी कैट को स्पेशल अंदाज में विश किया है।
Source: @vickykaushal09
विक्की ने कैटरीना संग कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर कीं। विक्की ने रोमांटिक नोट में लिखा- 'तुम्हारे साथ यादें बनाना मेरी जिंदगी का सबसे पसंदीदा हिस्सा है। जन्मदिन मुबारक हो माय लव'
Source: @vickykaushal09
इन तस्वीरों में कपल को एक-दूजे में खोए देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में विक्की ने कैट गले लगाया हुआ है। इस दौरान दोनों एक-दूजे की आंखों में देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
Source: @vickykaushal09
वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं। जबकि तीसरी तस्वीर कपल की शादी की है, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है।
Source: @vickykaushal09
अन्य तस्वीरों में कपल पिज्जा का लुत्फ उठाते और
पूजा करते दिख रहा है। विक्की-कैट को आपस की कंपनी एन्जॉय करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है।