Apr 10, 2025

Ruchi Mehra

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब OTT पर आ रही Chhaava, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम


विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा 2 महीनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। छावा की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस हिल गया है। 

Source: X


14 फरवरी को रिलीज हुई छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ के पार पहुंच गया। तो वहीं भारत में भी मूवी 600 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। 

Source: X


बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब छावा ओटीटी पर रिलीज के लिए भी तैयार है। आइए जानते हैं ये किस प्लेटफॉर्म पर और कब से स्ट्रीम होगी। 

Source: X


छावा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी अनाउंस कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने छावा का पोस्टर शेयर कर तारीख का ऐलान किया। 

Source: instagram


पोस्ट में लिखा, “आले राजे आले… समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी… छावा देखें, 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर।”

Source: X


छावा मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म है। उनके किरदार में विक्की कौशल नजर आ रहे हैं। 

Source: X


 रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं। 

Source: X