Mar 12, 2025
Priyanka Yadav‘आशिकी-3’ को लेकर चर्चा में एक्टर
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘आशिकी-3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आएंगी।
Source: Reddit, Instagram
श्रीलीला के साथ जुड़ रहा कार्तिक का नाम
बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले एक्टर का नाम फिर सुर्खियों में है। कार्तिक का नाम उनकी को-स्टार श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है।
Source: instagram
श्रीलीला के साथ कार्तिक के डेटिंग रूमर्स
सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ कार्तिक आर्यन के डेटिंग के रूमर्स उड़ रहे हैं।
Source: IMDb
डेटिंग रूमर्स पर मां ने किया रिएक्ट
अब कार्तिक आर्यन की मां ने बेटे के डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया है। आईफा अवॉर्ड में जब उनसे बहू के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब सुनने वाला था।
Source: Social Media
Source: Social Media
डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रहीं श्रीलीला
जान लें कि श्रीलीला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डॉक्टर बनने की पढ़ाई भी कर रही हैं।
Source: Instagram
नेटिजन्स बोले- श्रीलीला फिट...
ऐसे में नेटिजन्स का कहना है कि कार्तिक की मां ने 'बहू' को लेकर जो अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की उसमें श्रीलीला कहीं न कहीं फिट बैठती नजर आ रही हैं।
Source: Instagram
कार्तिक की मां कई बार कर चुकी हैं इच्छा जाहिर
इससे पहले भी कपिल शर्मा के शो पर कार्तिक की मां अपनी होने वाली बहू को लेकर बिल्कुल ऐसी ही इच्छा जगजाहिर कर चुकी हैं।
Source: X
आर्यन के परिवार में सभी डॉक्टर्स
कार्तिक के परिवार में सभी डॉक्टर्स हैं। उनकी मां गायनेकॉलोजिस्ट, पिता बच्चों के डॉक्टर और बहन कृतिका भी डॉक्टर बनने की पढ़ाई पूरी कर रही हैं।
Source: File Photo
Source: Social Media