Jan 18, 2025

Sakshi Bansal

पहली ही फिल्म में एक्स-गर्लफ्रेंड सारा के साथ रोमांस, जानिए क्या बोले वीर पहाड़िया?


अक्षय कुमार जल्द फिल्म ‘स्काई फोर्स’ लेकर आ रहे हैं जिसके जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।

Source: X


वीर पहाड़िया अपनी फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि वीर और सारा की कहानी यहां पर शुरू नहीं हुई थी। 

Source: Instagram


वीर पहाड़िया और सारा अली खान एक जमाने में एक-दूसरे के प्यार में पागल थे। जी हां, वीर एक्ट्रेस सारा अली खान के एक्स-बॉयफ्रेंड हैं।

Source: X


वीर पहाड़िया अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी देवय्या का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सारा ने उनकी पत्नी का रोल किया है।

Source: X


वीर पहाड़िया ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ काम करने पर बात की। उन्होंने सारा का अपनी पहली को-स्टार होने पर खुद को लकी बताया है।

Source: X


वीर ने कहा- सारा बहुत ही ज्यादा मेहनती लड़की है और उन्होंने इस रोल के लिए अपनी जान लगा दी। उन्हें खुद को एक परफॉर्मर के रूप में साबित करना है। उन्होंने बहुत शिद्दत से काम किया है। 

Source: IANS


वीर ने कहा- सारा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में इतने सालों का एक्सपीरियंस है। तो सच में उन्हें अपनी पहली को-स्टार के रूप में पाकर लकी हूं। 

Source: Instagram