Feb 13, 2025

Sakshi Bansal

'इसमें क्या गलत है, सिर्फ मुझे देखो...'; Dabidi Dibidi को 'वल्गर' बताए जाने पर ये क्या बोल गईं उर्वशी रौतेला?


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बीते दिनों अपने गाने 'दबीदी दबीदी' को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई थीं। लोगों ने उनके डांस मूव्स को ‘घटिया और अश्लील’ बताया था।

Source: X


'दबीदी दबीदी' गाना साउथ फिल्म 'डाकू महाराज' में फिल्माया गया था जिसमें उर्वशी रौतेला के साथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण भी नजर आए थे। गाने में नंदमुरी एक्ट्रेस को मारते दिख रहे हैं।

Source: X


अब द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कोरियोग्राफी को ‘वल्गर’ बताए जाने पर रिएक्ट किया है और कहा कि ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है’।

Source: X


उन्होंने कहा- “ऐसा नहीं है कि मैं चौंक गई या कुछ ऐसा कर रही थी जो बिल्कुल भी सामान्य नहीं था। रिहर्सल में भी सब ठीक था और कंट्रोल में था। सब इतनी जल्दी हुआ कि समझ नहीं आया ट्रोल क्यों हो रहे हैं”। 

Source: Instagram


उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पहचान और प्रोफेशनलिज्म को अलग रखा है। मैं कोशिश करती हूं कि रचनात्मक आलोचना मेरे जुनून और उत्साह को प्रभावित न करे। मैं रचनात्मक आलोचना को स्वीकार करती हूं”। 

Source: Urvashi Rautela/Instagram


उर्वशी ने कहा, “मेरी कोरियोग्राफी की बात करें तो ये काफी सिंपल है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बल्कि अगर आप केवल मुझपर फोकस करेंगे तो आपको दिखेगा कि ये शानदार है”।

Source: X


बता दें कि गाने 'दबीदी दबीदी' की कोरियोग्राफी देख लोग अनकंफर्टेबल हो गए हैं। कभी बालकृष्ण को उर्वशी के पेट पर मारते देखा जाता है तो कभी वो एक्ट्रेस को कपड़ों से खींचकर ऊपर उठाते हैं।

Source: X