Oct 02, 2024

Sakshi Bansal

मुंह काला करो इसका... जयपुर में उठी बायकॉट की मांग तो तृप्ति डीमरी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए पूरा मामला


तृप्ति डीमरी के खिलाफ जयपुर में विरोध हो रहा है। और ये विरोध इस कदर आगे बढ़ गया है कि एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख तक पोत दी गई है।

Source: Instagram


खबरें थीं कि तृप्ति डीमरी ने जयपुर में एक इवेंट को एन मौके पर केंसिल कर दिया था जिससे वहां के लोग बुरी तरह भड़क उठे हैं और अब प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

Source: Instagram


पिंक सिटी में लोग तृप्ति डीमरी को बायकॉट करने तक की धमकी दे रहे हैं। ये इवेंट फिक्की FLO की महिला उद्यमियों ने आयोजित किया था जिसके लिए एक्ट्रेस ने कथित तौर पर 5.5 लाख रुपए चार्ज किए थे।

Source: X


तृप्ति फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन के लिए जयपुर गई थी लेकिन जिस दिन उन्हें इवेंट में जाना था, उसी रात वो मनीष मल्होत्रा के शो की शो स्टॉपर बन गईं।

Source: @manishmalhotra05


अब लैला मजनू स्टार की टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा है कि तृप्ति ने फिल्म प्रमोशन से जुड़े सारे इवेंट में हिस्सा लिया है। उन्होंने कभी किसी पर्सनल अपीयरेंस के लिए कमिट नहीं किया था।

Source: Instagram


साथ ही साफ कहा गया है कि इन एक्टिविटिज में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस ने कोई एडीशनल फीस या पेमेंट स्वीकार नहीं की है।

Source: Triptii Dimri/Instagram