May 11, 2025
Sakshi Bansalदीपिका पादुकोण ने पिछले साल नवंबर में अपनी नन्ही परी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है।
Source: Instagram
अथिया शेट्टी का भी ये पहला मदर्स डे है। उन्होंने मार्च 2025 में ही बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा।
Source: X
एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का बेटी मतारा के जन्म के बाद ये पहला मदर्स डे है। वो नीना गुप्ता की बेटी हैं।
Source: Instagram/Masaba Gupta
फुकरे स्टार ऋचा चड्ढा ने पिछले साल जून में अपने घर में बेबी गर्ल का स्वागत किया था। उसका नाम जुनैरा इदा फजल रखा गया है।
Source: X
यामी गौतम का बेटा वेदाविद एक साल का हो चुका है। एक्ट्रेस ने 10 मई 2024 को उसे जन्म दिया था और अब मदर्ड डे मना रही हैं।
Source: X