May 11, 2025

Sakshi Bansal

दीपिका से अथिया तक... ये एक्ट्रेस पहली बार मना रहीं मदर्स डे


दीपिका पादुकोण ने पिछले साल नवंबर में अपनी नन्ही परी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। 

Source: Instagram


अथिया शेट्टी का भी ये पहला मदर्स डे है। उन्होंने मार्च 2025 में ही बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा।  

Source: X


एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का बेटी मतारा के जन्म के बाद ये पहला मदर्स डे है। वो नीना गुप्ता की बेटी हैं।  

Source: Instagram/Masaba Gupta


फुकरे स्टार ऋचा चड्ढा ने पिछले साल जून में अपने घर में बेबी गर्ल का स्वागत किया था। उसका नाम जुनैरा इदा फजल रखा गया है।  

Source: X


यामी गौतम का बेटा वेदाविद एक साल का हो चुका है। एक्ट्रेस ने 10 मई 2024 को उसे जन्म दिया था और अब मदर्ड डे मना रही हैं।  

Source: X