Mar 18, 2025
Sakshi Bansalतेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
टीवी की नागिन उर्फ तेजस्वी प्रकाश पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। वो सालों से एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
Source: X
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
तेजस्वी को इन दिनों शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में देखा जा रहा है। इस शो को फराह खान होस्ट करती हैं। जज हैं फराह, शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना।
Source: Image: Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
शो में शादी स्पेशल एपिसोड हुआ जिसमें हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ पहुंची। कपल ने सारे कंटेस्टेंट को लड़केवाले और लड़कीवाले में बांट दिया।
Source: Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
जब तेजस्वी से फराह खान ने उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया। उनका रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।
Source: Image: tejasswiprakash/Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
तेजस्वी मराठी हैं जबकि उनके पार्टनर करण कुंद्रा एक पंजाबी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो कोर्ट मैरिज करना चाहेंगी।
Source: Image: tejasswiprakash/Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
तेजस्वी प्रकाश ने कहा- 'मैं बड़ी शादी की फैन नहीं हूं। मैं सादा सी कोर्ट मैरिज में भी खुश हूं। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे'।
Source: tejasswiprakash/Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
जब हिना ने लव स्टोरी के बारे में पूछा तो तेजस्वी ने कहा- 'हम रियलिटी शो में मिले। दिवाली सीक्वेंस था। जब एक-दूसरे को विश करने गए तो कुछ महसूस हुआ'।
Source: Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
फराह ने कहा-'फिर पटाखे फूटे'। तेजस्वी ने कहा कि आसपास सभी लोग हैप्पी दिवाली विश करने में बिजी थे लेकिन वो और करण पांच मिनट तक ऐसे ही खड़े रहे।
Source: Image: tejasswiprakash/Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
तब हिना खान ने मजाक करते हुए- 'अब सभी लोग एक-दूसरे को गले लगाना शुरू कर दो और देखो कि क्या कोई चिंगारी निकलती है'।
Source: Instagram
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की शादी
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। उन्हें कथित तौर पर एक हफ्ते के लिए 3 लाख रुपये मिल रहे हैं।
Source: Image: Instagram