Apr 09, 2025

Sakshi Bansal

Jaat की रिलीज से पहले जरूर देखें सनी देओल की ये टॉप एक्शन फिल्में


सनी देओल जल्द एक्शन फिल्म ‘जाट’ में नजर आने वाले हैं जो 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो रही है। 

Source: X


सनी देओल ने 90 के जमाने में एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्में दी थीं जो उनके फैंस को एक बार जरूर देखनी चाहिए। 

Source: Instagram


1989 में सनी देओल ने एक सुपरहिट फिल्म दी जिसका नाम था 'त्रिदेव'। उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित नजर आए थे।

Source: X


1990 में रिलीज हुई 'घायल' सनी देओल के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद हैं।

Source: X


सनी देओल 1996 में फिल्म 'घातक' लेकर आए जिसमें वो कात्या नाम के विलेन का सामना करते हैं। फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है।

Source: X


1997 में आई वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर’ को आज भी टीवी पर काफी देखा जाता है। इसका ‘संदेशे आते हैं’ गाना काफी पॉपुलर हुआ था।  

Source: X


सनी की फिल्मों की बात हो और 'गदर' का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है। 'गदर' और 'गदर 2' दोनों ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहे थे।  

Source: IMDB