Mar 04, 2025

Sakshi Bansal

‘कसम से बंद कर दो, मुझे चैन से जीने दो…’; सुम्बुल तौकीर का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा


सुम्बुल तौकीर हुईं ट्रोल

टीवी शो ‘इमली’ से इतनी पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर को अक्सर उनके अपीयरेंस को लेकर ताने मिलते रहे हैं। सांवले रंग के बाद अब ट्रोल्स उनके बढ़ते वजन के पीछे पड़ गए हैं। 

Source: Instagram


सुम्बुल तौकीर होती रहती हैं ट्रोल

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। इस बार लोगों ने उन्हें फैटशेम करते हुए उनके वजन के लिए घेर लिया है। 

Source: IANS


सुम्बुल तौकीर हुईं ट्रोलिंग से परेशान

सुम्बुल तौकीर ने अब ट्रोलिंग से परेशान होते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है जिसमें वो उनका मजाक बनाने वालों को शटअप कहती दिख रही हैं। 

Source: Unsplash


सुम्बुल तौकीर ने जारी किया बयान

सुम्बुल ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- कुछ विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल के कमेंट्स और ट्वीट पढ़ रही हूं जो मेरे वेट और अपीयरेंस पर लिख रहे हैं। बस इतना कहूंगी कि मुझे इससे ज्यादा गुस्सा कभी लाइफ में नहीं आया।

Source: X


सुम्बुल तौकीर ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

उन्होंने आगे लिखा- 'मैं कसम से बहुत शराफत से कह रही हूं कि रुक जाओ और मुझे मेरी जिंदगी चैन से जीने दो'।

Source: X


सुम्बुल तौकीर ने कहा- बंद करो

सुम्बुल के नोट में आगे लिखा है- 'अगर आपको लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं तो मुझे बर्बाद करने दो। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं और मैं अब थक चुकी हूं'।

Source: X


सुम्बुल तौकीर ने बताया बढ़ते वजन का कारण

सुम्बुल तौकीर ने आगे अपने अचानक बढ़ते वजन का कारण भी बताया है। उन्होंने लिखा कि न्यूरोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट ने उन्हें कुछ दवाई दी थी जो उन्हें सूट नहीं की जिससे उनका वजन बढ़ गया।

Source: X


सुम्बुल तौकीर का इंस्टा नोट

सुम्बुल तौकीर ने अपने इंस्टा नोट के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो लगातार उनके बढ़ते वजन पर कमेंट कर रहे थे। उन्होंने अपना नोट खत्म करते हुए लिखा- शटअप।

Source: instagram


सुम्बुल तौकीर को सांवले रंग के लिए किया ट्रोल

आपको बता दें कि 21 साल की सुम्बुल तौकीर पहले भी कई दफा इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि कैसे उन्हें बचपन से उनके सांवले रंग के लिए ताने मिलते रहे हैं।

Source: X


सुम्बुल तौकीर के फेमस टीवी शो

काम की बात करें तो 'इमली' से फेमस होने वाली सुम्बुल को 'बालवीर', 'गंगा', 'वारिस' जैसे टीवी शो में देखा जा चुका है। उन्हें 'बिग बॉस 16' के लिए भी जाना जाता है।

Source: X