Sakshi Bansal

Sonnalli Seygall ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, वाइट मोनोकिनी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Source: @sonnalliseygall

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बनने वाली हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

Source: Sonnalli Seygall/Instagram

सोनाली सहगल ने जून 2023 में बिजनेसमैन आशीष एल सजनानी से शादी रचाई थी। अब एक्ट्रेस जल्द ही दिसंबर में अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाली हैं।

Source: @sonnalliseygall

अब सोनाली सहगल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो व्हाइट मोनोकिनी में काफी प्यारी लग रही थीं।

Source: @sonnalliseygall

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सोनाली सहगल अपने पालतू कुत्ते के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं। कुछ फोटोज एक्ट्रेस की सोलो हैं।

Source: @sonnalliseygall

इसके साथ सोनाली ने कैप्शन में लिखा- बड़ा भाई शमशेर अपने सिबलिंग का इंतजार कर रहा है। सोच रहा है कि क्या उसे अपना खाना शेयर करना पड़ेगा।  

Source: X

सोनाली और आशीष ने इस साल अगस्त में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज सुनाई थी। इन तस्वीरों में कपल को नाइटसूट में स्नैक्स इंजॉय करते देखा जा सकता है। 

Source: Sonnalli Seygall/Instagram

Next Story