Mar 12, 2025
Priyanka Yadav25 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं करीना
पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 25 सालों से काम कर रही हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है।
Source: Kareena Kapoor
बेबाक हैं बेबो
'बेबो' अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो अक्सर कई मुद्दों पर अपने विचार रखती रहती हैं।
Source: Instagram
इंटीमेट सीन पर शेयर किए विचार
अब हाल ही में उन्होंने इंटीमेट सीन पर अपने विचार साझा किए। साथ ही भारत और पश्चिमी देशों में सेक्स सीन को लेकर अपना नजरिया भी शेयर किया।
Source: Instagram
सेक्स सीन से क्यों किया परहेज?
डर्टी मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया- 'उन्होंने फिल्मों में काफी हद तक सेक्स सीन करने से परहेज क्यों किया?'
Source: Kareena Kapoor
'सेक्स सीन जरूरी नहीं...'
करीना ने कहा, 'हम सेक्शुएलिटी को ह्यूमन एक्सपीरियंस के रूप में नही देखते। ये स्टोरी आगे ले जाने में महत्वपूर्ण नहीं हो सकता।'
Source: Instagram
'मैंने ऐसा कभी नहीं किया...'
'मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा कुछ दिखाया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि स्क्रीन पर ऐसा करने में मैं सहज नहीं रहूंगी। मैंने ऐसा कभी नहीं किया।'
Source: Instagram
हमें इसकी इज्जत करनी होगी- करीना
'ये सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि हम इसे कैसे देखते हैं। हमें इसे (सेक्शुएलिटी) स्क्रीन पर लाने से पहले इसका ज्यादा ध्यान देना-इज्जत करनी होगी।'
Source: Varinder Chawla
पश्चिमी देशों में खुलापन रहा है- करीना
'मैं जिस जगह से आती हूं वहां पश्चिमी देशों की तरह खुले नहीं है। वहां महिलाओं की इच्छाओं को खुलेतौर पर उठाया जाता है। वहां इसे लेकर खुलापन रहा है।'
Source: Instagram
'चमेली' में सेक्स वर्कर का रोल किया अदा
बता दें कि करीना कपूर ने 2003 में आई फिल्म 'चमेली' में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी।
Source: IMDb
'चमेली' के रोल से आत्मविश्वास बढ़ा- करीना
'चमेली' फिल्म को लेकर करीना ने कहा कि 'इस फिल्म की वजह से उन्हें कम उम्र में अपना आत्मविश्वास और कामुकता निखारने में मदद मिली।'
Source: Instagram