Nov 26, 2024

Sakshi Bansal

मुझे सेकंड-हैंड कहा गया... नागा चैतन्य से तलाक के बाद मिलते थे सामंथा को ताने, अब छलका दर्द


सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक आज भी उनके फैंस भुला नहीं पाए हैं। अब एक्ट्रेस ने भी खुलकर इस मुश्किल पड़ाव पर बात की। 

Source: chayakkineni/Instagram


सामंथा और नागा ने 2017 में लव मैरिज की थी लेकिन 2022 में दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। तलाक के बाद सामंथा को तरह-तरह के नामों से बुलाया गया जिससे उन्हें काफी हर्ट हुआ। 

Source: X/koimoi


सामंथा ने गलाट्टा इंडिया से बातचीत में कहा कि तलाक के बाद महिला को बहुत सी चीजों से गुजरना पड़ता है जो शर्म और कलंक से जुड़ी हैं। मुझे 'सेकंड-हैंड' और बेकार जिंदगी जैसे ताने मिले।  

Source: Viral Bhayani


उन्होंने आगे कहा- “आपको एक ऐसे कोने में धकेल दिया जाता है जहां आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आप असफल हो गए हैं। आपकी गलती है और आपको शर्म आनी चाहिए”। 

Source: Samantha/Instagram


सामंथा ने कहा- “लोग ताने मारते हैं क्योंकि एक समय पर आप शादीशुदा थे लेकिन अब नहीं हो। मुझे लगता है ये समय लड़कियों, खासतौर पर उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल होता है”।  

Source: X


एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग गाउन को डाई करवाके ब्लैक ड्रेस बनवाने पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा- “मुझे करना था तो मैंने कर दिया। शुरू में बुरा लगा लेकिन फिर मैंने बदल दिया लेकिन ये रीवेंज नहीं था”।

Source: X


उन्होंने कहा- “हां मैं तलाकशुदा हूं, जिंदगी परियों की कहानी नहीं रही है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं जीना छोड़ दूं। मेरी जिंदगी अब शुरू हुई है और मैं बहुत-बहुत खुश हूं”।  

Source: samantharuthprabhuoffl/Instagram