Apr 11, 2025

Ruchi Mehra

कौन है RJ Mahvash का चांद? चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच कही दिल की बात


इस समय चारों ओर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर के चर्चे हैं। डेटिंग रूमर्स के बीच दोनों बार-बार एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं।  

Source: Instagram


अब आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी दिल की बात कहती नजर आ रही हैं। महवश की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।  

Source: Instagram


चहल संग अफेयर की चर्चाओं के बीच RJ महवश ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उसमें वो ट्रेडिशनल लुक में दिखीं। उन्होंने ब्लैक कलर का शरारा सूट पहना हुआ है।  

Source: Instagram


आरजे महवश इस लुक में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही प्यारा कैप्शन भी लिखा।  

Source: Instagram


कैप्शन में RJ महवश ने अपने दिल की बात कहते हुए लिखा, "तुम चांद देखना, मैं तुम्हें।" 

Source: Instagram


इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "क्या आप मेरे नाम का असली मतलब जानते हैं। ‘मह-वश’ का मतबल ‘चांद का टुकड़ा’ होता है।" 

Source: Instagram


बस फिर क्या था RJ की ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और चहल को लेकर उनकी पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे।  

Source: Instagram


किसी ने कमेंट कर कहा कि चहल इनकी पोस्ट सबसे पहले लाइक करते हैं। तो किसी ने उन्हें भाभी तक कहने लगा। एक यूजर ने यह भी लिखा, "आपका चांद तो पंजाब में है।" 

Source: Instagram


धनश्री संग तलाक के बाद युजवेंद्र चहल के RJ महवश संग रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं। रिश्ते पर भले ही मुहर नहीं लगाई लेकिन दोनों अक्सर साथ दिखते हैं।  

Source: Instagram


RJ महवश को IPL मैचों के दौरान भी चहल की पंजाब किंग्स को चीयर करती देखा गया। 8 अप्रैल को खेले गए मैच में भी महवश पहुंची थीं।  

Source: Instagram