Apr 16, 2025
Ruchi MehraIPL 2025 के 15 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने 111 रन का बचाव करते हुए KKR को 16 रन से हराया।
Source: BCCI
मैच में युजवेंद्र चहल का परफॉर्मेंस शानदार रहा। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनका ये स्पेल मैच जिताऊ साबित हुआ।
Source: AP Photo
चहल के इस परफॉर्मेंस पर उनकी खास दोस्त और रूमर्ड GF आरजे महवश खुशी से झूम उठीं। उन्होंने क्रिकेटर की तारीफ करते हुए स्पेशल पोस्ट किया।
Source: Instagram
RJ महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी में युजवेंद्र चहल के साथ अपनी सेल्फी शेयर की। साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी करती नजर आईं।
Source: Instagram
RJ महवश ने लिखा, "क्या टैलेंटेड इंसान है। यही वजह है IPL का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है। असम्भव।" उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
Source: Instagram
धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद चहल के RJ महवश संग डेटिंग की खबरें जोरों पर हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा गया है
Source: Instagram
पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम RJ महवश अक्सर स्टेडियम भी पहुंचती हैं।
Source: X