Jun 26, 2024

Sakshi Bansal

ऋचा चड्ढा ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में साइन की कॉमेडी फिल्म, कहा- जल्द काम पर लौटूंगी


ऋचा चड्ढा अपने 9वें महीने को काफी एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच, उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है।

Source: Varinder Chawla


खबरों की माने तो, ये कॉमेडी फिल्म अक्टूबर में शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है जिसे अमितोष नागपाल ने लिखा है।

Source: X


कॉमेडी फिल्म नॉर्थ इंडिया पर सेट है। प्री-प्रोडक्शन का काम अगस्त में होने वाला है। फिल्म की शूटिंग सर्दियों में की जाएगी।

Source: X


ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह डिलीवरी के बाद लंबे ब्रेक पर नहीं रहेंगी और जल्द से जल्द काम पर लौटने की कोशिश करेंगी। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।

Source: Varinder Chawla


ऋचा चड्ढा ने साल 2022 में मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल के साथ शादी की थी। अब कपल अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत करने के लिए तैयार है।

Source: INSTAGRAM