Oct 10, 2025

Ruchi Mehra

रश्मि देसाई के Ex-हसबैंड नंदीश संधू ने की सगाई, PHOTOS


'उतरन' फेम एक्टर नंदीश संधू पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है। 

Source: Instagram


नंदीश ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी संग सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। 

Source: Instagram


तस्वीरों शेयर करते हुए नंदीश ने कैप्शन लिखा है, ‘हाय पार्टनर।’ आगे उन्होंने अंगूठी और हार्ट इमोजी शेयर की। साथ ही लिखा है, ‘रेडी।’

Source: Instagram


नंदीश और कविता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। 

Source: Instagram


कविता बनर्जी कई TV सीरियल्स और फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। वो ‘भाग्य लक्ष्मी’ सीरियल में नजर आईं।  

Source: Instagram


वो ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म भी कर चुकी हैं। इसके अलावा कविता वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ का हिस्सा रही हैं। 

Source: Instagram


इससे पहले नंदीश ने 2011 में एक्ट्रेस रश्मि देसाई से शादी की थी। दोनों का रिश्ता साल 2016 में खत्म हो गया था।

Source: Instagram