Apr 25, 2025

Sakshi Bansal

Ramayana: साई पल्लवी नहीं, ये एक्ट्रेस थीं जानकी के रोल के लिए पहली पसंद; फिर क्या हुआ?


नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ पर तेजी से काम चल रहा है। ये दो पार्ट्स में रिलीज होगा और पहला पार्ट 2026 में आएगा। 

Source: @sahixd/instagram


फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर, माता सीता के रोल में साई पल्लवी और रावण के रोल में यश दिखाई देंगे। 

Source: X


हालांकि, आपको बता दें कि जानकी के रोल के लिए साई पल्लवी पहली पसंद नहीं थीं। KGF स्टार श्रीनिधि शेट्टी ने पहले स्क्रीन टेस्ट दिया था। 

Source: Instagram


श्रीनिधि शेट्टी ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा कि उन्होंने तीन सीन्स तैयार किए थे जो मेकर्स को काफी पसंद आए।  

Source: Instagram


उन्होंने कहा कि फिल्म में यश रावण का रोल कर रहे हैं, ऐसे में अगर वो माता सीता के रोल में दिखतीं तो दोनों का क्लैश हो जाता।  

Source: Instagram


शेट्टी ने कहा कि उस समय KGF 2 तभी-तभी रिलीज हुई थी और उनकी यश के साथ जोड़ी काफी पसंद की जा रही थी। ऐसे में वो रामायण को लेकर श्योर नहीं थीं। 

Source: X


श्रीनिधि ने आगे साई पल्लवी की तारीफ की और कहा कि माता सीता के रोल के लिए वो सबसे बढ़िया चॉइस हैं। वो उन्हें इस रोल में देखना चाहेंगी। 

Source: Instagram