Oct 11, 2025
Ruchi Mehraकरवाचौथ की बॉलीवुड में भी धूम देखने मिली। मॉम-टू-बी परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा संग इस त्योहार को मनाया।
Source: Instagram
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ के खास पलों की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो राघव को छलनी से देखती नजर आ रही हैं।
Source: Instagram
करवाचौथ पर राघव के लिए परी ने मेहंदी लगाई है, जिसे वो बड़े ही प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में परिणीति बेबी बंप छिपाती नजर आईं।
Source: Instagram
तस्वीर फोटो में परिणीति ने अपनी कस्टामाइज्ड जूतियां दिखाई, जिसमें दोनों के नाम के इनिशियल्स “PR” और शादी की डेट 24.09.23 लिखी है।
Source: Instagram
करवाचौथ की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, “मेरा चांद, मेरा प्यार… हैप्पी करवाचौथ।” ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
Source: Parineeti Chopra/Instagram
अगस्त में कपल ने परिणीति की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी। उन्होंने एक केक की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था, "1+1+3"
Source: X