Oct 07, 2025

Rupam Kumari

बेटी या बेटा, दूसरा बच्चा क्या चाहती हैं प्रेग्नेंट भारती सिंह? कॉमेडियन ने कही दी दिल की बात


कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने वाली है। उन्होंने हाल ही में ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की।

Source: Instagram


भारती अपने पति हर्ष के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Source: Instagram


अब भारती ने अपने एक ब्लॉग में बताया है कि उसे दूसरा बच्चा बेटी चाहिए या बेटा?

Source: Instagram


भारती कई मौके पर कह चुकी है कि उनकी इच्छा है कि अगर दूसरा बच्चा हो तो बेटी हो।

Source: Instagram


मगर प्रेग्नेंट होने के बाद कॉमेडियन भारती का मन बदल गया है।

Source: X


अपने नए ब्लॉक भारती कहती कि मुझे आने वाले बच्चे से प्यार है, चाहे बेटी हो या बेटा।

Source: YT/Grab


भारती ने कहा कि वो अपने दूसरे बच्चे को बस ढेर सारा प्यार करना चाहती है। 

Source: Bharti Singh