Mar 31, 2024

Sakshi Bansal

परिणीति चोपड़ा ने ‘चमकीला’ के सेट से शेयर की तस्वीरें, कहा- 'ये मेरी बाकी फिल्मों से ज्यादा खास'


परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी।

Source: instagram


फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है जिनकी हत्या कर दी गई थी। परिणीति ने फिल्म से BTS फोटोज शेयर की हैं।

Source: instagram


परिणीति ने इम्तिआज अली की तारीफ की और लिखा कि उनका निर्देशन हटके था और उनके नजरिए और जुनून ने एक नया स्टैंडर्ड सेट किया।

Source: instagram


परिणीति ने दिलजीत को आइडल को-एक्टर बताया और संगीतकार एआर रहमान के म्यूजिक को सराहा। एक्ट्रेस ने लिखा कि रहमान का संगीत सपनों में जाने जैसा है।

Source: X


परिणीति ने टीम का आभार जताया और लिखा- शूटिंग का एक्सपीरियंस बाकी फिल्मों से ज्यादा ऊपर है क्योंकि इसमें मुझे सिंगिंग का भी मौका मिला। 'चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी।

Source: Instagram