Mar 16, 2025
Priyanka Yadavग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में राघव
Source: Instagram
राघव चड्ढा ने दिखाई खास झलक
Source: Instagram
राघव ने शेयर कीं तस्वीर
इन तस्वीरों में राघव पोज देते दिखे। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सीखना, भूलना और बढ़ना- हर क्लास के साथ! ये अनुभव ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।'
Source: Instagram
राघव का हार्वड अनुभव कैसा रहा?
'हार्वर्ड का अनुभव परिवर्तनकारी रहा। यहां बिताए समय ने मुझे नए वैश्विक दृष्टिकोण और सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने में मदद की।'
Source: Instagram
राघव की तस्वीर पर परिणीति का कमेंट वायरल
अब राघव की इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने पति की तारीफ की है।
Source: Instagram
मैं हार्वर्ड की पत्नी- परिणीति
Source: Instagram
परिणीति के कमेंट ने खींचा ध्यान
Source: Instagram
पति की कामयाबी से परिणीति खुश
पति राघव की कामयाबी पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की खुशी साफ जाहिर हो रही है। उनके कमेंट से मालूम पड़ रहा है कि उन्हें पति पर कितना गर्व है।
Source: Parineeti Chopra
हावर्ड कैनिडी स्कूल ने दिया था निमंत्रण
Source: Instagram
2023 में कपल ने की शादी
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी।
Source: Manish Malhotra/Instagram