Sakshi Bansal

Splitsvilla X5 फेम डिकीला और अनिकेत का कथित MMS हुआ लीक! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

टीवी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5’ फेम कपल डिकीला शेरपा और अनिकेत लामा का एक कथित प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है।

Source: X

डिकीला शेरपा और अनिकेत लामा को पिछले साल आए टीवी रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स5' के लिए जाना जाता है। ये कपल सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है।

Source: X

डिकीला और अनिकेत 'स्प्लिट्सविला' में अलग-अलग आए थे। डिकीला ने शो में आरोप लगाया था कि उनका 3 साल का रिलेशनशिप तब टूट गया जब अनिकेत ने उन्हें चीट किया।

Source: X

हालांकि, शो खत्म होने तक दोनों के बीच प्यार फिर परवान चढ़ने लगा था। डिकीला और अनिकेत ने सारे गिले शिकवे भुलाते हुए एक-दूसरे को माफ कर अपने रिश्ते को दोबारा मौका देने का फैसला किया।

Source: X

शो के बाहर भी दोनों का रिलेशनशिप काफी मजबूती से आगे बढ़ रहा था। हालांकि, अब एक कथित एमएमस वीडियो को लेकर डिकीला और अनिकेत फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

Source: X

27 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें डिकीला शेरपा और अनिकेत लामा को कथित तौर पर इंटिमेट होते देखा जा सकता है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।  

Source: X

कपल ने अभी तक इस वीडियो पर रिएक्ट नहीं किया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो किसी ने इसे डीपफेक या AI का शिकार बताया है।  

Source: X

Next Story