Feb 26, 2025

Priyanka Yadav

Monalisa: भारत से उड़ गई कत्थई आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा, विदेश में स्टार जैसे लटके-झटके...


महाकुंभ में कजरारी आंखों से पॉपुलर हुईं मोनालिसा विदेश दौरे पर भी पहुंच गई हैं। जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

Source: Instagram


फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि ये मोनालिसा की पहली विदेश यात्रा है। बताया जा रहा है कि 'वायरल' गर्ल किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची हैं।

Source: Instagram


सनोज मिश्रा ने अपनी इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो मोनालिसा के नेपाल दौरे की हैं। इसमें मोनिलासा को कुछ लोगों से घिरा देखा जा सकता है।

Source: Instagram


वहां मौजूद लोगों में मोनालिसा के साथ तस्वीरें खिंचवाने की होड़ मची हुई है। इस दौरान मोनालिसा के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है।

Source: Instagram


डायरेक्टर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- मोनालिसा की पढ़ाई, अभिनय सीखने के साथ ही पहली बार हवाई यात्रा और फिर अब नेपाल आना एक आम आदमी के लिए एक नए युग की शुरुआत जैसा है।

Source: PTI


सनोज मिश्रा ने ये भी बताया कि उन पर साजिश के तहते कई आरोप लगाए गए जिसका जवाब देने लिए उन्होंने कानून का सहारा लिया है।

Source: Instagram


सनोज मिश्रा की शिकायत पर मुंबई में एक यूट्यूब चैनल के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Source: Instagram


फिल्म निर्देशक ने उन्हें बदनाम करने और 'महाकुंभ वायरल गर्ल' मोनालिसा भोसले के साथ उनकी फिल्म को रोकने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया।

Source: Instagram


हाल ही में सनोज मिश्रा ने माला बेचने वाली भोसले के साथ 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म बनाने की घोषणा की थी।

Source: Instagram


'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा आर्मी अफसर की बेटी के रोल में नजर आएंगी।

Source: Instagram