Oct 09, 2025

Sakshi Bansal

कृष पाठक ने शेयर की शादी की अनदेखी फोटो, रिंग दिखाती नजर आईं सारा खान


टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' फेम सारा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शाची रचा ली है।

Source: Instagram


ये सारा खान की दूसरी शादी है। कपल ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की थी।

Source: Instagram


सारा खान और कृष पाठक ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज की ढेर सारी प्यार भरी तस्वीरें शेयर की थीं।

Source: Instagram


अब कृष पाठक ने शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ने एक वरमाला पहनी हुई है।

Source: instagram


इस फोटो में कृष पाठक ने सारा खान का हाथ पकड़ा हुआ था जबकि एक्ट्रेस दूसरे हाथ में अपनी वेडिंग रिंग दिखाती नजर आ रही हैं।

Source: instagram


कृष पाठक ने कैप्शन में लिखा- वो दुआ सी लगी, मैं मन्नत बन गया। दो दुनिया थी अलग, पर प्यार एक बन गया। 

Source: instagram