Oct 09, 2025
Sakshi Bansalटीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' फेम सारा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शाची रचा ली है।
Source: Instagram
ये सारा खान की दूसरी शादी है। कपल ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की थी।
Source: Instagram
सारा खान और कृष पाठक ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज की ढेर सारी प्यार भरी तस्वीरें शेयर की थीं।
Source: Instagram
अब कृष पाठक ने शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ने एक वरमाला पहनी हुई है।
Source: instagram
इस फोटो में कृष पाठक ने सारा खान का हाथ पकड़ा हुआ था जबकि एक्ट्रेस दूसरे हाथ में अपनी वेडिंग रिंग दिखाती नजर आ रही हैं।
Source: instagram
कृष पाठक ने कैप्शन में लिखा- वो दुआ सी लगी, मैं मन्नत बन गया। दो दुनिया थी अलग, पर प्यार एक बन गया।
Source: instagram