Mar 12, 2024

Sadhna Mishra

WPL में बहन के साथ पहुंची कैटरीना कैफ, खास अंदाज से जीता फैंस का दिल


अक्सर प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्र्रेस कैटरीना कैफ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।

Source: Katrina Kaif instagram


अब कैटरीना कैफ अपने क्रिकेट क्रेज को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस WPL 2024 की टीम यूपी वॉरियर्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं।

Source: Katrina Kaif instagram


एक्ट्रेस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे WPL में भाग लेने पहुंची। इस दौरान उनके स्पोर्टी लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया।

Source: Katrina Kaif instagram


कैटरीना टीम यूपी वॉरियर्स की जर्सी में नजर आईं। जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल के साथ कैमरे के लिए पोज देती हुई दिखाई दीं।

Source: Katrina Kaif instagram


एक्ट्रेस ने एक के बाद एक यूपी वॉरियर्स टीम के साथ कई फोटोज शेयर की, जिससे साफ पता चलता है कि कैटरीना पर क्रिकेट का काफी क्रेज है।

Source: Katrina Kaif instagram