Apr 08, 2025
Sakshi Bansalबॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर उनकी फिल्मों की हीरोइन से जोड़ा जाता रहा है। अब एक्टर ने इन लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है।
Source: X
इन दिनों कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के कथित अफेयर की अफवाहें जोरो-शोरों से चल रही हैं। दोनों अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
Source: Instagram
श्रीलीला को कार्तिक की बहन की पार्टी में देखा गया था, तबसे ही दोनों के रिलेशनशिप रूमर्स उड़ने लगे। अब कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अफवाहों को खारिज कर दिया।
Source: IMDb
कार्तिक ने कहा कि वो सिंगल हैं। पहले जब उनका नाम किसी के साथ जुड़ता था तो वो ध्यान नहीं देते थे। कुछ अफवाहें सच होती थीं, कुछ नहीं।
Source: Varinder Chawla
एक्टर ने कहा कि कैसे एक फोटो पर ही अफवाहें उड़नी शुरू हो जाती थीं, भले ही वो उस इंसान से तभी मिले हो। उन्हें लोगों से अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में पता चलता था।
Source: Kartik Aaryan/Instagram
कार्तिक ने आगे कहा कि ये अलग लगता था। फिर समय के साथ उन्हें समझ आया कि ऐसी सिचुएशन से कैसे निपटना है।
Source: Varinder Chawla