Mar 24, 2025

Sakshi Bansal

तलाकशुदा एक्टर के प्यार में पागल थी ये टॉप एक्ट्रेस, हाउसवाइफ तक बनने को तैयार, टूटी शादी तो...


मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब करण सिंह ग्रोवर से शादी करने के बाद वो हाउसवाइफ बनने के लिए तैयार थीं।

Source: X


जेनिफर विंगेट और करण की लव स्टोरी

जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर मशहूर टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर मिले थे जहां दोनों का प्यार परवान चढ़ा। करण उस समय श्रद्धा निगम के साथ शादीशुदा थे।

Source: X


जेनिफर विंगेट और करण की लव स्टोरी

करण सिंह ग्रोवर ने कथित तौर पर जेनिफर विंगेट के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। उन्होंने 2008 में श्रद्धा से शादी की थी। 

Source: Instagram


जेनिफर विंगेट और करण की शादी

तलाक के बाद करण ने जेनिफर के साथ मूव ऑन कर लिया और 2012 में टीवी के इस पॉपुलर कपल ने शादी रचा ली। हालांकि, 10 महीने में ही उनके बीच दूरियां आने लगीं।

Source: X


बिपाशा बसु से करण सिंह ग्रोवर की तीसरी शादी

उस समय भी करण पर बेवफाई का आरोप लगाया गया। दूसरे तलाक के बाद उन्होंने 2016 में बिपाशा बसु को अपना हमसफर बना लिया।  

Source: Instagram


हाउसवाइफ बनना चाहती थीं जेनिफर विंगेट

अब जेनिफर ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में खुलासा किया कि शादी के चक्कर में वो अपना करियर भी कुर्बान करने के लिए तैयार थीं। वो हाउसवाइफ बनना चाहती थीं।

Source: X


हाउसवाइफ बनना चाहती थीं जेनिफर विंगेट

एक्ट्रेस ने कहा- उस समय काफी लोग मेरे फैसले पर सवाल उठा रहे थे, मेरे पैरेंट्स भी लेकिन मैंने किसी की ना सुनी। 

Source: X


हाउसवाइफ बनना चाहती थीं जेनिफर विंगेट

जेनिफर ने कहा- मैं वैसे भी हाउसवाइफ बनना चाहती थी, है ना। अगर उन दिनों मुझे कुछ काम ऑफर नहीं होता था तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी।  

Source: X


तलाक के बाद को-स्टार संग जुड़ा नाम

तलाक के बाद जेनिफर का नाम उनके कई को-स्टार्स से जोड़ा गया। उनके ‘कोड एम’ के को-स्टार तनुज विरवानी संग डेटिंग रूमर्स भी उड़े। 

Source: X


जेनिफर विंगेट के टीवी शो

39 साल की जेनिफर विंगेट को ‘बेपनाह’, ‘बेहद’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद 2’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।  

Source: X