Sakshi Bansal

कॉर्निया डैमेज के बाद पहली बार स्पॉट हुईं जैस्मिन भसीन, पैपराजी से की एक रिक्वेस्ट

कॉर्निया डैमेज से जूझने के बाद टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन पहली बार पब्लिक अपीयरेंस देती नजर आईं। उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए।

Source: X

जैस्मिन भसीन हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुई थीं जहां कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के कारण उनकी आंखों में दिक्कत हो गई। उन्हें अचानक दिखना बंद हो गया था।

Source: Viral Bhayani/Instagram

नागिन स्टार को अब धीरे धीरे वापस दिखने लगा है। वह अच्छे से रीकवर कर रही हैं। उन्होंने आज मुस्कुराते हुए पैपराजी के लिए पोज भी दिए।

Source: JasminBhasin14/Instagram

जैस्मिन भसीन को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने सनग्लासेस लगा रखे थे। उन्होंने पैप्स से फ्लैशलाइट ना यूज करने की भी रिक्वेस्ट की थी।

Source: X

जैस्मिन भसीन ने पैपराजी से उनके लिए प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट की है। बता दें कि लेंस लगाने के बाद एक्ट्रेस को काफी दर्द होने लगा था, उसके बाद भी उन्होंने इवेंट पूरा अटेंड किया।

Source: Instagram

Next Story