Mar 10, 2025

Sakshi Bansal

IIFA में छाई किरण राव की Laapataa Ladies, जीते बेस्ट एक्ट्रेस-डायरेक्टर समेत बड़े अवॉर्ड


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

IIFA अवॉर्ड के 25 साल पूरे हो चुके हैं। सिल्वर जुबली पर फिल्म इंडस्ट्री ने साथ आकर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। अवॉर्ड जयपुर में आयोजित किए गए थे। 

Source: Republic


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

डिजिटल अवॉर्ड के बाद जयपुर में 9 मार्च को मेन इवेंट आयोजित किया गया। ये शाम किरण राव की ‘लापता लेडीज’ के लिए खास रही जिसकी झोली में 10 अवॉर्ड आए। 

Source: X


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का IIFA अवॉर्ड मिल गया है। बिप्लब गोस्वामी को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) इन पॉपुलर कैटेगरी अवॉर्ड मिला।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

‘लापता लेडीज’ की फूलकुमारी यानि नितांशी गोयल ने बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल का IIFA अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

‘लापता लेडीज’ की जया के रोल से लोगों का दिल जीतने वाली प्रतिभा रांता बेस्ट डेब्यू फीमेल का IIFA अवॉर्ड जीतकर खुशी के मारे फूली नहीं समा रहीं।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

रवि किशन ने बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल का IIFA अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाया था।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

वहीं, ‘लापता लेडीज’ में संगीत देने वाले राम संपत ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

‘लापता लेडीज’ के मशहूर गाने 'सजनी' के बोल लिखने के लिए प्रशांत पांडे को बेस्ट लिरिक्स का IIFA अवॉर्ड मिल गया है।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

‘लापता लेडीज’ की सादगी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। इसके स्क्रीनप्ले को भी पसंद किया गया जिसके लिए स्नेहा देसाई को सम्मानित किया गया।

Source: @IIFA


IIFA में छाई ‘लापता लेडीज’

‘लापता लेडीज’ को बेस्ट एडिटिंग के लिए IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में नवाजा गया है। ये अवॉर्ड जबीन मर्चेंट को मिला है।

Source: @IIFA