May 08, 2025

Sakshi Bansal

साउथ कोरिया की सड़कों पर घूमती दिखीं हिना खान, साथ में बॉयफ्रेंड रॉकी भी आए नजर


शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर लोकप्रियता हासिल करने वाली हिना खान साउथ कोरिया की ट्रिप पर निकल चुकी हैं। ये कोरिया में उनकी पहली वेकेशन है। 

Source: @realhinakhan/instagram


टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। इस पूरे मुश्किल सफर में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना हौसला बनाए रखी हैं। 

Source: @realhinakhan/instagram


अब हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ साउथ कोरिया में वेकेशन मना रही हैं। वहां से कपल ने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। 

Source: @realhinakhan/instagram


हिना ने फ्लाइट के अंदर से भी अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की जिसके साथ लिखा- यहां से शुरू होती है एक बहुत जरूरी और बेहद रोमांचक यात्रा, साउथ कोरिया की।  

Source: @realhinakhan/instagram


हिना खान ने बताया कि यह खूबसूरत कोरियाई प्रायद्वीप की उनकी पहली ट्रिप है। वो सियोल के आइकॉनिक टूरिस्ट स्पॉट देखने के लिए बेताब हैं। 

Source: @realhinakhan/instagram


हिना ने वेकेशन की झलक दिखाई है। कभी वो और रॉकी आईसक्रीम का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं तो कभी कॉफी डेट पर निकल जाते हैं। 

Source: @realhinakhan/instagram