Jan 28, 2025

Priyanka Yadav

लॉन्ग स्कर्ट, ऑरेंज टॉप और... कुछ इस स्टाइल में फराह खान के घर लंच पर पहुंचीं हिना खान


टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं। इस बीमारी का वो पूरे हौसले और हिम्मत के साथ डट कर सामना कर रही हैं।

Source: Instagram


अब हाल ही में हिना खान फराह खान के घर पर लंच के लिए पहुंची थीं जहां उन्होंने खूब एन्जॉय किया। इसकी झलक उन्होंने कई तस्वीरों में दिखाई है।

Source: Instagram


हिना खान ने फराह खान के साथ कुछ मेमोरेबल फोटोज शेयर कीं और बताया कि फराह खान ने उनके लिए यखनी पुलाव बनाया था जो बेहद लजीज था।

Source: Instagram


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि लंच के साथ-साथ दोनों ने खूब गपशप की और अपनी जिंदगी से जुड़े अच्छे के साथ-साथ हृदयविदारक एक्सपीरियंस भी शेयर किए। 

Source: Instagram


'अक्षरा' ने लिखा,'फराह आपके साथ बहुत ही अद्भुत समय बीता... नदरू के साथ यखनी पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट था..'।

Source: Instagram


एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार स्पेशली मेरे लिए फराह के साथ यखनी पुलाव की रेसिपी शेयर करने के लिए शुक्रिया। लव यू बोथ।'

Source: Instagram


हिना खान ने इस मौके पर लॉन्ग स्कर्ट, ऑरेंज टॉप कैरी किया था। साथ ही अपने बालों को हाफ टाई किया था। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं।

Source: Instagram