Feb 20, 2025

Sakshi Bansal

India's Got Latent विवाद से डरे हर्ष गुजराल? यूट्यूब से हटाया अपना शो 'द एस्केप रूम'


समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड पर मचे बवाल के बीच कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी एक बड़ा कदम उठा लिया है। 

Source: X


हर्ष गुजराल ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अपने कॉमेडी शो ‘द एस्केप रूम’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। उन्होंने ऐसा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बीच किया है। 

Source: X


‘द एस्केप रूम’ के एपिसोड यूट्यूब पर हर्ष गुजराल के चैनल पर मौजूद थे लेकिन अब शायद उन्होंने ये पूरा ही शो रिमूव कर दिया है। इस शो में समय रैना के शो की तरह भर-भरके डार्क ह्यूमर और अश्लील जोक्स थे। 

Source: instagram


आपको बता दें कि कॉमेडी शो ‘द एस्केप रूम’ दिसंबर 2024 में रिलीज किया गया था और इसके अभी तक केवल दो एपिसोड ही प्रसारित हुए थे जो अब यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध नहीं हैं।

Source: X


इस शो में एक कन्फेशन बॉक्स होता है जिसमें आकर कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी के चौंकाने वाले सीक्रेट बताते हैं। बता दें कि इस शा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर दिया गया है।

Source: X


‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी का बात करें तो इसके लेटेस्ट एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया पैनल में बैठे थे जिन्होंने एक कंटेस्टेंट से उनके पैरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर सवाल पूछ लिया था। 

Source: X


उनके इस अश्लील और भद्दे सवाल पर जमकर बवाल हुआ। मुंबई, असम और जयपुर में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी है।  

Source: PTI