Feb 18, 2025

Sakshi Bansal

'बूढ़े हो गए गोविंदा...'; 12 साल से अकेले बर्थडे मना रहीं पत्नी, बोलीं- 8 बजते ही बोतल खोल लेती हूं


बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है। 

Source: Instagram


सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में कर्ली टेल्स शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा अब बूढ़े हो चुके हैं। 

Source: Instagram


हर साल बर्थडे पर सुनीता आहूजा की अपनी अलग ही परंपरा रहती है। उन्होंने शराब के प्रति अपने प्रेम के बारे में भी बताया जिसकी वजह से गोविंदा उन्हें घर का ‘धरम जी’ कहते हैं। 

Source: X


हालांकि, सुनीता ने ये भी बताया कि वो खास मौकों पर ही पीती हैं जैसे उनके बच्चों का बर्थडे या भारत-पाकिस्तान के मैच पर। उन्होंने कहा कि वो रोज नहीं पीती, केवल रविवार को अपने चीट डे पर पीती हैं।

Source: instagram


सुनीता अपना बर्थडे अकेले ही मनाती हैं। वो सुबह मंदिर या गुरुद्वारा जाकर दिन की शुरुआत करती हैं। उन्होंने आगे बताया- “जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोलकर, अकेले केक काटकर, दारू पी लेती हूं”।

Source: instagram


उन्होंने कहा कि इतने साल उन्होंने अपने बच्चों को दिए, अब बच्चे बड़े हो गए हैं तो वो अपने लिए जीती हैं। सुनीता ने कहा कि गोविंदा उनसे 7 साल बड़े हैं, वो बूढ़े हो गए तो वो अकेले ही घूमने निकल जाती हैं।

Source: instagram


सुनीता ने कहा कि गोविंदा को खुद को मेंटेन करना चाहिए। वो पूरा दिन कुछ नहीं खाते, फिर जब सब चले जाते हैं तो रात में अकेले छुप-छुपकर खाते हैं। ऐसे कैसे खुद को मेंटेन करेंगे।

Source: instagram