Mar 16, 2025

Sakshi Bansal

Chhaava OTT Release Date: ऑनलाइन कब और कहां देख सकेंगे विक्की कौशल की 'छावा'?


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर डिटेल्स सामने आ गई हैं। 

Source: Republic


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'छावा' ने अबतक दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 

Source: X


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले हैं। 

Source: X


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

इसी का नतीजा है कि 14 फरवरी को रिलीज वाले दिन से ही 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। 

Source: Vicky Kaushal/Instagram


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' ने रिलीज के बाद अपने पांचवे शनिवार यानि 30वें दिन करीब 8 करोड़ कमाए हैं। 

Source: Varinder Chawla


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

फिल्म 'छावा' का 30 दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 554 करोड़ रुपये हो चुका है। अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस बेताब हैं। 

Source: X


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'छावा' के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। इसका मतलब है कि अब 'छावा' नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। 

Source: Varinder Chawla


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

डेट तो सामने नहीं आई लेकिन कहा जा रहा है कि ये थिएटर रिलीज के 56 दिन बाद ओटीटी पर आएगी। यानि 'छावा' 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।  

Source: Instagram


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

बता दें कि हर बॉलीवुड फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के आठ हफ्तों बाद ओटीटी पर रिलीज होती है ताकि उसे थिएटर में कमाई करने का अच्छा खासा समय मिल जाए।  

Source: X


OTT पर कब रिलीज होगी 'छावा'?

विक्की और रश्मिका की फिल्म 'छावा' 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। अब लोग इसे ओटीटी पर देखने के लिए उत्साहित हैं। 

Source: Varinder Chawla