Feb 17, 2025

Sakshi Bansal

Chhaava Box Office Records: 3 दिन में ताबड़तोड़ कमाई, विक्की कौशल की फिल्म ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी


विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कई रिकॉर्ड तोड़ कर डाले। 

Source: Varinder Chawla


लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ ने बड़े पर्दे पर 31 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की और 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बन गई। उसने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़कर ये टैग हासिल किया। 

Source: Republic


‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इसके जरिए उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के 8.20 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।  

Source: IMDb


‘छावा’ बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी वैलेंटाइन ओपनर भी बन चुकी है। उसने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ के 19.40 करोड़ रुपये के कलेक्शन को धूल चटा दी।  

Source: IMDb


दूसरे दिन भी ‘छावा’ ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। डे 2 इसने 37 करोड़ रुपये कमाए हैं और 2025 का सबसे बड़ा सैटरडे कलेक्शन का रिकॉर्ड  बना लिया है।  

Source: Varinder Chawla


तीसरे दिन इसकी कमाई में और इजाफा देखा गया। डे 3 ‘छावा’ ने 48.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है। साथ ही अब ये 2025 का सबसे बड़ा बॉलीवुड संडे कलेक्शन का रिकॉर्ड बना चुकी है।  

Source: X


वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाए तो रश्मिका की फिल्म ने करीब 164.93 करोड़ रुपये कमा लिए। इसी के साथ ये ‘स्काई फोर्स’ को मात देते हुए इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।  

Source: Instagram