Mar 10, 2025
Priyanka Yadavचर्चा में है 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'
Source: IMDb
शो को जल्द मिलने वाला है विनर
Source: IMDb
शो के विनर को लेकर हो रहे चर्चे
Source: Sony/Videograb
फिनाले एपिसोड की शूटिंग खत्म
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो के फिनाले एपिसोड की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। हालांकि, इसे अभी टेलीकास्ट नहीं किया गया है।
Source: ReSony/Videograbpublic
शो के विनर का नाम लीक!
कुकिंग शो के ऑन एयर से पहले ही कहा जा रहा है कि इसके विनर का नाम लीक हो गया है।
Source: IMDb
गौरव खन्ना बने विनर?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सीजन 1 के विनर बने हैं।
Source: gauravkhannaofficial/Instagram
टॉप 5 फाइनलिस्ट्स
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैसल शेख और राजीव अदातिया ने अपनी जगह बनाई।
Source: Sony/videograb
गौरव खन्ना ने अपने नाम किया गोल्डन एप्रम!
Source: Instagram
मेकर्स की ओर से नहीं हुआ कंफर्म
बता दें कि फिलहाल मेकर्स की ओर से शो के विनर को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में रिपब्लिक इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Source: IMDb
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' किसने किया जज
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने होस्ट किया।
Source: IMDb