Oct 23, 2024

Sakshi Bansal

सिड-कियारा से लेकर तमन्ना-विजय तक... मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में छाए ये कपल्स


फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मंगलवार की शाम अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी जिसमें कई मशहूर सितारों को शिरकत करते देखा गया।  

Source: Varinder Chawla


सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी हाथों में हाथ डाले दिवाली पार्टी में पहुंचे। एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी में नजर आईं जबकि सिद्धार्थ ने लाल शेरवानी और वाइट बॉटम पहना हुआ था। 

Source: Varinder Chawla


शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी केमिस्ट्री से महफिल लूट ली। एक्टर सफेद शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे जबकि मीरा ने गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम सेक्विन साड़ी पहनी।

Source: Varinder Chawla


एक और स्टार जोड़ी थी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा। बाहुबली स्टार लाल रंग की सेक्विन साड़ी में कहर ढा रही थीं जबकि उनके बॉयफ्रेंड ब्लैक एथनिक आउटफिट में जच रहे थे।

Source: Varinder Chawla


नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ दिवाली बैश में चार चांद लगाती नजर आईं। नेहा नियोन साड़ी में सेक्सी लग रही थीं और उनके एक्टर पति ने वाउट आउटफिट पहना था।

Source: Varinder Chawla


फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स फेम महीप कपूर भी ब्लैक साड़ी में पार्टी में पहुंचीं। उनके पति और एक्टर संजय कपूर ने चमकीला ब्लू कुर्ता पहना था।

Source: Varinder Chawla


एक्टर वरुण धवन को ग्रे और ब्लैक आउटफिट में पार्टी में शिरकत करते देखा गया था। मां बनने के बाद पहली बार उनकी पत्नी नताशा दलाल भी किसी पब्लिक इवेंट में शामिल हुईं। 

Source: Varinder Chawla


90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे को भी अपने पति गोल्डी बहल के साथ मनीष की दिवाली पार्टी में चार चांद लगाते देखा गया।

Source: Varinder Chawla


बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया भी अपने देसी अवतार में दिवाली पार्टी में शामिल हुए। जहां एक्टर ने ब्लैक आउटफिट पहना था, वहीं जेनेलिया रेड और येलो ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं।

Source: Varinder Chawla


स्त्री 2 फेम अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति पेस्टल ब्लू कलर के कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आए। दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दिए।  

Source: Varinder Chawla