Mar 31, 2025

Priyanka Yadav

'बस कीजिए, हमारी टीम को...', इंटरनेट पर धूम मचा रहे Ghibli ट्रेंड से उड़ी CEO की नींद?


लोगों पर चढ़ा घिबली का खुमार

चैट जीपीटी की स्टूडियो घिबली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई अपनी Ghibli Art बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने में लगा हुआ है।  

Source: X


ओपनएआई के सर्वर पर बढ़ रहा दबाव

घिबली स्टाइल तस्वीरों का इस्तेमाल करने वालों की ऐसी बाढ़ आ गई कि Open AI के सर्वर पर दबाव बढ़ गया है। इसके चलते सीईओ सैम ऑल्टमैन की नींद उड़ गई है।

Source: Linkedin


सैम को करनी पड़ी गुजारिश

घिबली स्टाइल इमेज की बढ़ती मांग के मद्देनजर रविवार को लोकप्रिय चैट जीपीटी दुनियाभर में आउटेज हो गया था। इसके बाद को CEO को खुद गुजारिश करनी पड़ी थी। 

Source: ANI


सैम ऑल्टमैन का ट्वीट वायरल

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बस कीजिए। हमारी टीम को भी कुछ आराम करने दीजिए। सैम ऑल्टमैन का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है।  

Source: YouTube


हमारी टीम को नींद की जरूरत- सैम

CEO ने लिखा- 'क्या आप सभी तस्वीरें बनाने में प्लीज थोड़ी तसल्ली रख सकते हैं? टूल को लेकर ये आपका दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की जरूरत है।'

Source: Twitter


क्या है स्टूडियो घिबली?

स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) नाम का एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसकी स्थापना साल 1985 में हुई थी।  

Source: X


हाई-क्वालिटी एनिमेशन फिल्में...

ये कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनिमेशन फिल्में बनाने के लिए पहचानी जाती हैं। दुनियाभर में लोग घिबली एनिमी को पसंद कर रहे है।

Source: X


घिबली ट्रेंड से जुड़ चुके हैं बड़े-बड़े दिग्गज

Open AI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घिबली ट्रेंड को हवा दी जिससे सेलिब्रिटीज से लेकर राजनीतिक दिग्गज तक जुड़ चुके हैं। 

Source: Twitter