Oct 08, 2025

Kirti Soni

करीना-काजोल की तरह साड़ी में क्रिएट करें ग्लैमरस लुक, पति की नहीं हटेगी नजर, जान लें ये टिप्स


करीना कपूर साड़ी को बेहद सिंपल तरीके से ड्रेप करती हैं, उनका लुक रॉयल लगता है। ज्यादातर वह सॉफ्ट कलर और सिल्क मटेरियल की बनी हुई साड़ियों को पहनती हैं, जिससे ओवरऑल अपीयरेंस एलिगेंट-क्लासी दिखता है। 

Source: Instagram


काजोल ज्यादातर क्लासिक एथनिक स्टाइल को अपनाती हैं, उन्हें अक्सर गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहने हुए देखा जाता है। साड़ी में एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस और स्माइल पूरे लुक को ही ग्रेसफुल बना देती है। 

Source: Instagram


एक्ट्रेसेज साड़ी में ऐसे शेड्स चुनती हैं, जो उनके स्किन टोन पर खूबसूरती से खिल उठते हैं। दोनों ही लोग साड़ी में खुद को इस तरीके से कैरी करती हैं, जिससे उनका स्टाइल परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट में दिखता है।

Source: Instagram


एक तरफ करीना को मिनिमल ज्वेलरी के साथ मॉडर्न टच में देखा जाता है, तो वहीं काजोल को ट्रेडिशनल, गोल्ड ज्वेलरी के साथ लुक को कैरी करते हुए देखा जाता है 

Source: Instagram


इन फोटोज में एक तरफ करीना का सटल न्यूड मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल उनके नैचुरल ग्लो को उभरकर आ रहा है। तो वहीं, काजोल की हेयरस्टाइल और रेड लिप्स का कॉम्बिनेशन उनके लुक को रेट्रो वाइब दे रहा है। 

Source: Instagram


दोनों स्टार्स की तरह अगर आपको भी अपने लुक को क्रिएट करना है, तो अपनी बॉडी टाइप के अनुसार साड़ी चुनें। कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें।

Source: Instagram


Instagram

साड़ी पर पहनी जाने वाली एक्सेसरीज को सिंपल रखें। मेकअप में सिर्फ एक फीचर को हाईलाइट करें। सबसे जरूरी आपका कॉन्फिडेंस ही आपकी स्टाइल को दर्शाता है। 

Source: Kajol